Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019

सिंगिंग रियलिटी शो पर फूटा सिंगर रेखा भारद्वाज का गुस्सा, लिखा- खुदा ना करे कभी ऐसे औसत दर्जे के शो का हिस्सा बनूं

सिंगिंग रियलिटी शो पर फूटा सिंगर रेखा भारद्वाज का गुस्सा, लिखा- खुदा ना करे कभी ऐसे औसत दर्जे के शो का हिस्सा बनूं मुंबई:   सिंगिंग रियलिटी शो पर सिंगर रेखा भारद्वाज ने जमकर भड़ास निकाली है। रेखा भारद्वाज ने ट्विटर पर एक के बाद एक ट्वीट करके इन रियलिटी शो को औसत दर्जे का बताया है। रेखा भारद्वाज ने ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। रेखा ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा है- मैं समझ नहीं पा रही हूँ कि म्यूजिक रियलिटी शो में इतना ड्रामा क्यों है ??? रेखा ने आगे लिखा है- मुझे निराशा और मुझे दुःख होता है कि इन बच्चों को इबादत / प्रार्थना के रूप में संगीत का ना सिखाकर हम उन्हें प्रतियोगिता करना / वोट मांगना और ग्लैमरस दिखना सिखा रहे हैं। गुरु शिष्य परम्परा के नाम पर हम उनकी उम्र और उनकी मासूमियत से खिलवाड़ कर रहे हैं।रेखा आगे लिखती हैं- इन प्रतिभाशाली बच्चों के भविष्य की किसी को कोई चिंता नहीं है !!! रेखा ने आगे लिखा- आज मुझे बहुत दुख हुआ! खुदा ना करे कि कभी मैं इस तरह के औसत दर्जे के शो का हिस्सा बनूं जहां म्यूजिक के नाम पर सिर्फ शोर है और हर गाने पर आपको...