2020 MOVIES LIST: अगले साल इन 47 फिल्मों के बीच होने वाला है जबरदस्त मुकाबला प्रतीक शेखर Sun, 29 Dec 2019-11:15 am, तो आइए, अगले स्लाइड से देखते हैं कुल 47 फिल्मों के लिस्ट और जानते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज होने वाली है... नए साल की शुरुआत विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' से होगी, जिसमें रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर भी हैं. फिल्म 3 जनवरी, 2020 को 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी. 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रिवा किशन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे. लंबे समय से रिलीज को तरस रही हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी. इसके ठीक एक सप्ताह बाद साल 1670 की सिंहनाद की लड़ाई पर आधारित फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' रिलीज होगी. फिल्म में स्टार जोड़ी काजोल और अजय साल 2010 के बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे. इसी दिन विक्रांत मेसी और द...