Skip to main content

2020 me hoga 47 filmo ka samna


2020 MOVIES LIST: अगले साल इन 47 फिल्मों के बीच होने वाला है जबरदस्त मुकाबला

प्रतीक शेखर Sun, 29 Dec 2019-11:15 am,

2020 movies
तो आइए, अगले स्लाइड से देखते हैं कुल 47 फिल्मों के लिस्ट और जानते हैं कौन सी फिल्म कब रिलीज होने वाली है... 
2020 movies
नए साल की शुरुआत विक्की कौशल के भाई सनी कौशल की डेब्यू फिल्म 'भागड़ा पा ले' से होगी, जिसमें रुखसार ढिल्लों और श्रिया पिलगांवकर भी हैं. फिल्म 3 जनवरी, 2020 को 'सब कुशल मंगल' के साथ रिलीज होगी. 'सब कुशल मंगल' में अक्षय खन्ना के साथ पद्मिनी कोल्हापुरे के बेटे प्रियांक शर्मा और रवि किशन की बेटी रिवा किशन अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगे.
लंबे समय से रिलीज को तरस रही हेमा मालिनी, रकुलप्रीत सिंह और राजकुमार राव की फिल्म 'शिमला मिर्ची' भी तीन जनवरी को रिलीज होगी.
इसके ठीक एक सप्ताह बाद साल 1670 की सिंहनाद की लड़ाई पर आधारित फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' रिलीज होगी. फिल्म में स्टार जोड़ी काजोल और अजय साल 2010 के बाद फिर से एक साथ नजर आएंगे.
इसी दिन विक्रांत मेसी और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' भी रिलीज होगी, जो एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की वास्तविक जीवन पर आधारित है.
इसके बाद 17 जनवरी को सोनाली सहगल और सनी सिंह की पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'जय मम्मी दी' रिलीज होगी.
वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, नोरा फतेही स्टारर फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' 24 जनवरी को पर्दे पर आएगी. फिल्म का निर्देशन रेमो डीसूजा ने किया है.
इसी दिन फिल्मकार अश्विनी अय्यर तिवारी की फिल्म 'पंगा' भी रिलीज होगी, जिसमें कंगना रनौत कबड्डी खिलाड़ी के किरदार में नजर आएंगी.
इसके बाद सप्ताह 31 जनवरी को सैफ अली खान और तब्बू की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'जवानी जानेमन' रिलीज होगी.
इसके साथ ही इसी दिन हिमेश रेशमियां की 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' भी रिलीज होगी. इसी फिल्म में रानू मंडल का लोकप्रिय गाना भी है.
2020 movies
सात फरवरी, 2020 को विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म 'शिकारा : अ लव लेटर फ्रॉम कश्मीर' रिलीज होगी. साल 2007 में आई फिल्म 'एकलव्य : द रॉयल गार्ड' के बाद विधु दोबारा इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं.
इसके बाद फिल्मकार मोहित सूरी की अनिल कपूर, दिशा पटानी, आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू स्टारर फिल्म 'मलंग' भी सात फरवरी को रिलीज होगी. वहीं वैलेंटाइन डे पर इम्तियाज अली की अगली फिल्म आएगी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान एक साथ पर्दे पर नजर आएंगे.
विक्की कौशल की पहली हॉरर फिल्म 'भूत पार्ट 1 : द हॉन्टेड शिप' 21 फरवरी को आएगी. साथ ही आयुष्मान खुराना की फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' भी इसी दिन रिलीज होगी. फिल्म में नीना गुप्ता और गजराज राव की जोड़ी एक बार फिर नजर आएगी.
फरवरी का अंत तापसी पन्नू की महिला प्रधान फिल्म 'थप्पड़' से होगा, जो 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
2020 movies
मार्च की शुरुआत यानी की छह मार्च को टाइगर श्रॉफ, अहमद खान निर्देशित 'बागी 3' में एक बार फिर से अपने एक्शन अवतार में नजर आएंगे.
वहीं अभिनेत्री जाह्नवी कपूर फिल्म 'द कारगिल गर्ल' में भारतीय वायुसेना की पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में नजर आएंगी. फिल्म 13 मार्च को रिलीज होगी.
इसके अलावा राजकुमार राव स्टारर व फिल्मकार हंसल मेहता की फिल्म 'तुर्रम खान' जिसका नाम बदल कर अब 'छलांग' कर दिया गया है, वह भी 13 मार्च को रिलीज होगी. इससे पहले हंसल और राजकुमार ने 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', और 'ओमर्ता' के साथ ही वेब सीरीज 'बोस : डेड/अलाइव' में काम किया है.
'अंग्रेजी मीडियम' 20 मार्च को रिलीज होगी, जिससे अभिनेता इरफान खान बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे. फिल्म में करीना कपूर खान भी हैं.
वहीं अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशी' भी 27 मार्च को रिलीज होगी.
2020 movies
महीने की शुरुआत में रणवीर सिंह की फिल्म '83' आएगी, जिसमें अभिनेता ने कपिल देव की भूमिका निभाई है. यह फिल्म 1983 क्रिकेट विश्व कप की भारत की ऐतिहासिक जीत पर आधारित है. यह 10 अप्रैल को रिलीज होगी. इसमें दीपिका पादुकोण भी हैं.
'लूटकेस' भी 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
इस महीने के तीसरे सप्ताह यानी 17 तारीख को हार्दिक मेहता की 'रुही आफ्जा' आएगी, जिसमें जाह्नवी कपूर प्रमुख किरदार में है. इसी दिन अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' भी आएगी.
अमिताभ की दूसरी फिल्म 'चेहरे' और अनुराग बसु की 'लूडो' 24 अप्रैल को रिलीज होगी.
2020 movies
इस महीने की पहली तारीख को डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर 1' रिलीज होगी, जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान नजर आएंगे.
मुकेश छाबरा की फिल्म 'दिल बेचारा' 8 मई को पर्दे पर आएगी. फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत हैं. इसी दिन रिभु दासगुप्ता की फिल्म 'द गर्ल ऑन ट्रेन' भी रिलीज होगी, जिसमें परिणीति चोपड़ा प्रमुख किरदार में हैं. इसके अलावा अभिनेत्री विद्या बालन की फिल्म 'शकुंतला देवी' भी 8 मई को ही रिलीज होगी, जो दिवंगत महान गणितज्ञ शकुंतला देवी की जीवनी पर आधारित है.
महीने के अंत में 22 मई को अक्षय की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'लक्ष्मी बंब' रिलीज होगी. वहीं अक्षय की इस फिल्म को टक्कर सलमान खान की फिल्म 'राधे' देगी, जिसका निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं.
2020 movies
'इंदू की जवानी' और 'निकम्मा' जहां पांच जून को रिलीज होगी, वहीं 'खाली पीली' 12 जून को पर्दे पर आएगी. इसके बाद संजय गुप्ता की फिल्म 'मुंबई सागा' 19 जून को और अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' 26 जून को रिलीज होगी. यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की जीवनी पर आधारित है.
2020 movies
भट्ट परिवार की फिल्म 'सड़क 2' 10 जुलाई को रिलीज होगी. महेश भट्ट निर्देशित इस फिल्म में संजय दत्त, पूजा भट्ट और आलिया भट्ट है.
31 जुलाई को अभिनेता रणबीर कपूर और संजय दत्त की फिल्म 'शमशेरा' को कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'भूल भुलैया' टक्कर देगी.
2020 movies
स्वतंत्रता दिवस से पहले 14 अगस्त को 'भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया', 'अटैक' और 'हंगामा 2' रिलीज होगी.
वहीं 28 अगस्त को शाहिद कपूर और पंकज कपूर की फिल्म 'जर्सी' रिलीज होगी.
2020 movies
आलिया भट्ट स्टारर संजय दत्त की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' 11 सितंबर को रिलीज होगी.
2020 movies
दो अक्टूबर को कई फिल्में रिलीज होंगी. गांधी जयंती के अवसर पर शूजीत सिरकार की फिल्म 'सरदार उधम सिंह', मिलाप मिलन जावेरी की 'सत्यमेव जयते 2' और राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म 'तूफान' रिलीज होगी.
2020 movies
13 नवंबर को फिल्म 'पृथ्वीराज' रिलीज होगी, जिससे पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अभिनेत्री के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करेंगी. इस फिल्म के साथ ही 'रणभूमि' और कंगना रनौत की 'धाकड़' भी रिलीज होगी.
वहीं 27 नवंबर को अजय देवगन की 'मैदान' रिलीज होगी.
2020 movies
आमिर खान के लिए क्रिसमस का समय भाग्यशाली रहा है, ऐसे में उनकी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' रिलीज होगी. वहीं अक्षय की फिल्म 'बच्चन पांडेय' भी इसी महीने रिलीज होगी. (इनपुट आईएएनएस से)

Comments

Popular posts from this blog

Reason behind low popularity and low TRP of Tarak Mehta ka ulta chasama

Tarak Mehta ka Ulta Chashama is a famous  serial which is broadcasted at SAB TV  from last 11 – 12 years. This serial  has large number of  visitors. This is a comedy serial having Daya Ben and Jethalal as leading role. Tarak  Mehta ka Ulta  Chasama was started in 2008 and in less time it became very popular among visitors due to its great comic story and its comic characters mainly  due to Daya and Jethalal. The original writer of this serial has died two years ago. Now an unknown writer writes script of this famous serial. Nowadays the popularity of this serial has lost somewhere. Years ago this serial was ranking on top in TRP rating but  now it has not such ranking. The reason behind its current time low TRP is due to following reasons 1.This is a comedy serial but in last 5-6 years it is broadcasting serious episodes having almost no comedy. 2. Sometimes episodes are designed in such a way that whole episodes passes in talk of the seri...

Funny whatsapp status of today

Funny whatsapp status 2020